अयोध्या.....
+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
महिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीज के लिए अस्पताल बन कर तैयार...
महिला चिकित्सालय अयोध्या अस्पताल में 28 शैय्या का कोविड़ अस्पताल बन कर तैयार हो गया है | इस अस्पताल में ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जायेगा जिन्हें बेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है | जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने महिला चिकित्सालय अस्पताल का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस. के. शुक्ल को 28 शैय्या कोविड़ 19 से संक्रमित साधारण लक्षण वाले मरीजों को भर्ती करने का निर्देश दिया | जिलाधिकारी ने कोविड़ 19 मरीजों के लिए गुणवत्ता युक्त भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया | जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सकों को भी रहने और भोजन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया | इसके अलावा जिलाधिकारी ने सीएमओ को कोविड़ 19 के अस्पताल में आवश्यक उपकरणों को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया | नगर निगम को कोविड़ अस्पताल के बाहर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने का भी निर्देश दिया | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोविड़ 19 अस्पताल कोरोना से संक्रमित साधारण मरीजों के लिए बन कर तैयार हो चुका है | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. धनश्याम सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस. के. शुक्ल आदि लोग शामिल थे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know