NCR News:भारत और ब्रिटेन में मिले काेराेना के नए स्ट्रेन (स्वरूप) पर भी ‘काेवैक्सीन’ कारगर है। यह टीका बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने रविवार काे यह जानकारी दी है। कंपनी की ओर से बताया गया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, आईएमसीआर ने शोध किया है।इसके नतीजों में सामने आया है कि ‘काेवैक्सीन’ काेराेना के बी.1.617 और बी.1.1.7 के खिलाफ असरदार है। टीके ने मरीजों में न्यूट्रलाइजिंग टाइट्रेस (वायरस के खिलाफ प्रभाव) पैदा किया है। हालांकि यह न्यूट्रलाइजिंग काेराेना के डी614जी वैरिएंट की तुलना में थोड़ा कम रहा। फिर भी वैक्सीन बी.1.617 पर उम्मीद से ज्यादा कारगर है।गाैरतलब है कि काेराेना के बी.1.617 स्ट्रेन की पहचान पहली बार भारत में पिछले साल अक्टूबर में की गई थी। वहीं, बी.1.1.7 स्ट्रेन का पता ब्रिटेन में चला था। भारत में काेवैक्सीन के अलावा सीरम इंस्टीट्यूट की ‘काेविशील्ड’ और रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगाई जा रही हैं। देश में अब तक वैक्सीन की 18.22 कराेड़ से ज्यादा डाेज लगाई जा चुकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know