जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड़जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम नसीरपुर छितौना पोस्ट उमरीजलाल प्रत्याशी सुरसती देवी प्रधान का चुनाव विजय प्राप्त किया। जिले के विकासखंड जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम नसीरपुर छितौना पोस्ट उमरीजलाल प्रत्याशी सुरसती देवी प्रधान का चुनाव विजय प्राप्त किया । सुरसती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 16 मतों से पराजित करके ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव में विजय प्राप्त किया ग्राम वासियों ने कर्मठ जुझारू और ईमानदार ,मिलनसार छवि के दिलीप कुमार पत्नी
सुरसती देवी को विजयी बनाने का निश्चय कर लिया था। ग्रामवासियों ने उनके विजयी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।वही प्रधान पद के लिए चुनाव में विजय प्राप्त किया। और वही ग्राम वासियो ने प्रधान पद को विजय प्राप्त कि खबर सुन कर खुशी कि लहर दौड़ पड़ी ग्राम वासियों मे और क्षेत्र वासियों ने
सुरसती देवी पति दिलीप कुमार
के निजी आवास पर जाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कि साथ ही बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
वही सुरसती देवी ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि गांव के विकास के लिए वह जी जान से मेहनत करेंगी तथा प्रत्येक ग्राम वासी के सुविधाओं का ख्याल रखेंगे l
इस मौके पर डॉ. महेंद्र कुमार निगम पत्रकार हेमंत कुमार निगम.पत्रकार लालचंद पंकजकुमार . मृत्युंजय प्रशांत सागर भारती संदीप कुमार सीताराम चंद्रावती देवी राज नितिन. प्रवीन आदित्य शिवप्रसाद करन .राज कैलाश बबलू रेशमा लक्ष्मीन कंचन प्राची मुन्नीलाल रामदुलार बब्लू सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know