क्षेत्रीय विधायक ने निधि से 90 लाख रुपये किये स्वीकृत
बाग, टांडा व गंधवानी में स्थापित होंगे ऑक्सीजन प्लांट
मनीष आमले की रिपोर्ट
गंधवानी - गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने विधानसभा के गंधवानी, बाग, टांडा अस्पतालों के लिए 90 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। इन तीनों अस्पतालों में क्रमशः 30-30-30 लाख रुपए की लागत से आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाएंगे। साथ ही इन अस्पतालों में आक्सीजन पाइप लाइन लगाने का काम भी किया जाएगा। विधायक उमंग सिंघार ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए व लोगों की जान बचाने के लिए आक्सीजनबेहद आवश्यक है। यदि अस्पतालो को आक्सीजन उपलब्ध होगी तो स्थानीय स्तर के डाक्टर भी पीड़ित मरीजों का इलाज कर सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know