*3 महामारी अधिनियम में वंचित अभियुक्त गिरफ्तार*

*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*

*मु०अ० संख्या 108/2021धारा147,148,149,308,452,323,504,506,352,427,188,269,270,भा0द0वि0 वह 3 महामारी अधिनियम में वंचित अभियुक्त मो0 अलीम पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम सुरजना द0उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड अरुण कुमार त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक18/05/2021को उ०नि० शैलेश सिंह हेड कांस्टेबल अजय यादव वह कांस्टेबल अवधेश यादव के रवाना शुधा रो०आम०तारिखी द्वरोजा, मुखबिर की सूचना पर हरचंदा मोड़ के पास से मु०अ० संख्या 108/2021धारा147,148,149,308,452,323,504,506,352,427,188,269,270,भा0द0वि0 वह 3 महामारी अधिनियम में वंचित अभियुक्त मो0 अलीम पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम सुरजना द0उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच भेजा गया।

गिरफ्तारी पुलिस टीम विवरण-
उप निरीक्षक शैलेश सिंह हेड कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल अवधेश यादव ने  अभियुक्त मोहम्मद अलीम पत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम सुरजना दा0उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर भेजा माननीय न्यायालय बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने