मिर्जापुर। पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से कम मिल रही है। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को संख्या बढ़ी पर 50 से कम ही रही। मंगलवार को 36 संक्रमित मिले और 121 के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। इस समय एक्टिव केस की संख्या 695 हो गई है।
मंगलवार को 36 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 696 हो चुकी है। 121 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। अब तक नौ हजार 911 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 90 की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई है। एल-टू अस्पताल के आईसोलेशन में इस समय 28 मरीज हैं। विंध्याचल के सीएचसी में बने एल-वन अस्पताल में दो मरीज है। 565 लोग होम आइसोलेशन में है। 82 दूसरे जिले में भर्ती है। 18 मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। कोरोना के नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो हजार 477 की रिपोर्ट आई है। 36 संक्रमितों में 20 पुरुष और 16 महिला संक्रमित पाई गई है। जिले में अब तक चार लाख 85 हजार 229 का सैंपल लिया जा चुका है। चार लाख 83 हजार 482 की रिपोर्ट आई है। एक हजार 747 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में इस समय 386 हाट स्पाट है। 297 ग्रामीण और 89 शहरी क्षेत्र में है।
मंगलवार को 36 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 696 हो चुकी है। 121 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। अब तक नौ हजार 911 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 90 की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई है। एल-टू अस्पताल के आईसोलेशन में इस समय 28 मरीज हैं। विंध्याचल के सीएचसी में बने एल-वन अस्पताल में दो मरीज है। 565 लोग होम आइसोलेशन में है। 82 दूसरे जिले में भर्ती है। 18 मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। कोरोना के नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो हजार 477 की रिपोर्ट आई है। 36 संक्रमितों में 20 पुरुष और 16 महिला संक्रमित पाई गई है। जिले में अब तक चार लाख 85 हजार 229 का सैंपल लिया जा चुका है। चार लाख 83 हजार 482 की रिपोर्ट आई है। एक हजार 747 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में इस समय 386 हाट स्पाट है। 297 ग्रामीण और 89 शहरी क्षेत्र में है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know