कोरोना के नये मामलों में गिरावट जारी है। लगातार आठवें दिन कोरोना संक्रमण की दर दहाई के नीचे रही। सोमवार को डेढ़ महीने बाद एक दिन में 239 नए मरीज मिले जबकि पांच मरीजों की मौत भी हुई है। इसके पहले 4 अप्रैल को 237 मरीज मिले थे। वहीं, सोमवार को 8912 सैंपल की रिपोर्ट आई है।
कमिश्नर आवास में चार, आरएसएस ऑफिस पर एक, एडीजी आवास, पीएसी भुल्लनपुर, बीएचयू, डीएलडब्ल्यू, लोहारडीह, मंडुआडीह समेत अन्य जगहों पर मरीज मिले हैं। बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती गांधीनगर नरिया निवासी 49 वर्षीय महिला, बीएचयू में सिगरा निवासी 55 वर्षीय महिला, ईएसआईसी में भर्ती चोलापुर निवासी 65 वर्षीय महिला, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में भर्ती निराला नगर निवासी 42 वर्षीय पुरुष के साथ ही डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती काजीसराय निवासी 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know