कोविड-19 का टीका लगाकर स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं धार निवासी वल्लभ
     धार 5 मई 2021- आज से जिले में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ है इसी तारतम्य में धार जिले के निवासी वल्लभ राठौड़ ने भी वेक्सीन का पहला डोज लगवाया।  टीका लगवाने के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा था तथा आज मेसेज आने पर घोड़ा चौपाटी स्थित क्रमांक 2 स्कूल में बने वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचकर वेक्सिन का पहला डोज लगवा कर स्वयं को सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि कई दिनों से इंतजार कर रहे थे कि हमारा नम्बर कब आएगा, उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा तारीख घोषित करने पर उम्मीद जागी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे प्राथमिकता देते हुए निःशुल्क उपलब्ध कराए।  मेरी सभी सभी लोगों से अपील है कि वह भी रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं वह अपना नंबर आने पर टीका जरूर लगवाएं। यह टीका पूर्ण रूप से निःशुल्क तथा सुरक्षित है, वेक्सीन के बारे में चलाई जा रही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा वैक्सीन लगने के पश्चात भी लापरवाही न बरतें, मास्क अवश्य लगवाए, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे व समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। मैं जिला प्रशासन तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमें भी इस टीकाकरण अभियान में सम्मिलित होने का अवसर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने