आईपीएल 2021 का 13वां मुकाबला पिछले बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक में होने वाले मुकाबले में दिल्ली की टीम मुंबई से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी वहीं मुंबई की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और ऐसे में दोनों के हौसले बुलंद हैं। इस स्थिति में यहां एक जोरदार मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस मुकाबले में ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI...
दिल्ली कैपिटल्स:
दिल्ली की टीम पिछले मैच में शिखर धवन की बल्लेबाजी के दम पर मुकाबला जीतने में सफल रही थी, हालांकि उसकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। इस मैच में उसके पिछले साल के हीरो रहे एनरिच नोर्त्जे की वापसी हो सकती है। नोर्त्जे क्वारंटीन से निकलकर टीम बबल से जुड़ चुके हैं, ऐसे में एक बार फिर से मैच में रबाडा और नोर्त्जे की खतरनाक जोड़ी मैदान पर दिख सकती है।
संभावित एकादश:
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, आवेश खान, अमित मिश्रा
संभावित एकादश:
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, आवेश खान, अमित मिश्रा
मुंबई इंडियंस:
मुंबई की टीम पिछले दो मुकाबले जीतकर आई है ऐसे में वह शायद ही कोई बदलाव करे।
संभावित एकादश:
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट
संभावित एकादश:
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know