**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*




अयोध्या।
कोरोना महामारी के बीच लगातार हो रही मौतों से अयोध्या के शमशान घाट पर भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। धार्मिक नगरी होने के नाते आसपास के जनपदों मे खासकर बस्ती, संत कबीर नगर, गोंडा बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर आदि से लगातार शवों का आना जारी हो चुका है। ऐसे में शवदाह स्थल पर अंतिम संस्कार हेतु लकड़ियों की भारी कमी देखने को मिल रही थी। भारी किल्लत के बीच श्मशान घाट पर फैली अफरातफरी को देखते हुए अयोध्या नगर निगम के महापौर ने अपने निजी बजट से सराहनीय कार्य की शुरुआत की। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अंतिम संस्कार हेतु लकड़ी बैंक की शुरुआत कर दी और अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को निशुल्क रूप से लकड़िया उपलब्ध कराने का बीड़ा उठा लिया। महापौर की इस दरियादिली से साधु संतों ने भी महापौर के इस कार्य की सराहना की है। साथ ही अयोध्या की आवाम भी महापौर की प्रशंसा करने में नहीं थक रही।-----

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने