अंबेडकर नगर ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कार्यकताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सेल्फी विथ मास्क अभियान हर कार्यकर्ता मास्क लगाकर सेल्फी लेकर आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लोगों को जागरूक कर रहें हैं ।गांव में रहने वाले कार्यकर्ता अपने गांव में मास्क वितरण व सैनिटाइजर का छिड़काव सार्वजनिक स्थल पर कर रहे हैं। लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि घर पर रहे स्वस्थ रहे बिना काम के बाहर ना निकले, जिला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि एबीवीपी शैक्षणिक क्षेत्रों में तो कार्यरत है ही साथ ही साथ इस आपदा की घड़ी में सामाजिक क्षेत्र में भी योगदान देने के लिए कदम से कदम मिलाने के लिए तैयार है। विश्व के विकसित देश करोना की चपेट में आए हैं, वहीं भारतीय संस्कृति के कुछ विशिष्ट लक्षण, भारतीय संस्कृति के जीवन दर्शन व अभिन्न जीवन शैली के कारण भारत में इसका प्रकोप अप्रभावी है जहां विद्यार्थी परिषद एक ओर छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन को लेकर प्रयासरत है, वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी विभिन्न अभियानों का आगाज भी करते रहते हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी प्रकार के राष्ट्रीय आपदा में व देश पर आए विभिन्न विकट परिस्थितियों में भी आमजनों, छात्र-छात्राओं की मदद के लिए प्रयत्नशील है। उसके इसी कार्य का फल है कि संगठन पूरे वर्ष छात्र-छात्राओं के बीच मौजूद रहती है। इस संकट के परिस्थिति में भी विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता उन सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता है ।कि जो घबराकर नहीं बल्कि साहस और धैर्य रखकर लोगों की सेवा में दिन रात लगे जैसे, डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, कोरोंना वॉलंटियर्स के साथ एबीवीपी का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा है। एबीवीपी अवध प्रांत प्रांत उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मिश्रा, जिला प्रमुख डॉ विवेक तिवारी, ज़िला सह संयोजक अंकित सिंह, डॉ आशीष मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, शिवम त्रिपाठी, अतुल सोनी, रजनीश पाण्डेय, रणधीर सिंह, नितिन सिंह, देवांश पांडे, शिवम पांडे, मोहन तिवारी, अभिषेक दुबे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विवेक गौड़, अमन श्रीवास्तव, उमंग माझी, विकास यादव, संजीव गौड़, नीरज तिवारी, आकाश तिवारी, शिवम राना, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस जागरूकता अभियान से जुड़े हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने