अम्बेकरनगर_जिले के जहांगीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस टीम में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया। मामला जिले के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत मंसूरगंज गांव का है। जहां रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी कर अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र शिव कुमार को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए प्राइमरी विद्यालय के बगल से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से दो अदद देसी तमंचा 315 बोर तथा दो अदद कारतूस 315 बोर तथा देसी तमंचा बनाने की सामग्री भी बरामद किया है।जिस पर आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का है जो छिपकर अवैध शस्त्र बनाने का काम करता था।
झाड़ियों में मिली अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री,एक गिरफ्तार
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know