ट्रक टेम्पू की भिड़ंत में एक महिला की मौत एक घयाल
टोल प्लाजा कैसरगंज के पास एक ट्रक up78A T 1640 के चालक द्वारा एक टेम्पो में टक्कर मार दी गयी जिसमे टेम्पो चालक संदीप पुत्र महाराजदीन निवासी बघमरा गजधारपुर थाना फखरपुर व टेम्पो में सवार एक महिला सुधा पाठक (आशा बहू) निवासी टड़वा अल्पी मिश्र गजधारपुर थाना फखरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए एवं टेम्पो क्षतिग्रस्त हो गया ।घायलों को chc कैसरगंज भिजवाया गया जिसमें इलाज के दौरान मजरूब सुधा पाठक की मृत्यु हो गयी जबकि टेम्पो चालक का इलाज चल रहा है ।ट्रक व टेम्पो पुलिस सुरक्षा में थाना परिसर खड़ा करा दिया गया है।मृतिका का पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know