अयोध्या...
साप्ताहिक लाकडाउन के बाद लोगों ने कोविड़ प्रोटोकॉल का किया खुला उल्लंघन....
जिले में शासन द्वारा जारी साप्ताहिक लाकडाउन के बाद सोमवार को जब दुकानों खुली तो लोगों की भीड़ सड़को पर दिखने लगी | शहर के चौक, रिकाबगंज, फतेहगंज, नाका , हनुमान गढ़ी चौराहा अयोध्या नया घाट सहित शहर के तमाम जगहों पर शासन के द्वारा जारी प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किया जा रहा है | शहर के खासतौर पर चौक घंटाघर पर शहर के लगभग सभी जगहों से लोग आते जाते हैं उन लोगों में ज्यादा लोगों ने मास्क और उचित दूरी का पालन नहीं किया | कोरोना के जैसी भंयकर बीमारी से जिस तरह लोगों की जिदंगी तबाह हो रही और लोगों की जान भी जा रहीं हैं फिर भी लोगों में कोरोना के इस भयंकर बीमारी के साथ खेलवाड़ कर रहे हैं | सोमवार के समय बाजार, सब्जी मंडियों में ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आये | इनमें से जो जो मास्क लिये भी थे तो वे मुंह के नीचे या कान पर लटका रखें थे | शहर के बीच के दुकानों पर भी उचित दूरी न तो विक्रेता और न ही क्रेता ही रख रहे हैं |दुकानदारों में भी कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दिखा | शहर में मोटरसाइकिल पर दो से अधिक बैठे हुए भी लोग नजर आये | कोरोना से आये दिन 250 से 300 के बीच प्रतिदिन कोरोना संक्रमण से नये केस बराबर आने के बाद भी लोगों की लापरवाही के कारण अयोध्या जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है | कोरोना के इस भयंकर बीमारी से बीते दिनों में 8 से 10 लोगों की मौत भी हुई | इसके बावजूद भी लोगों में खौफ नजर नहीं दिख रहा | जिले में कोरोना के बढ़ते नये केस लोगों की लापरवाही के कारण ही हो रहें हैं यानि शासन के प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन का होना है |----------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know