हरिश्चंद्र घाट स्थित सीएनजी शवदाह गृह के दोनों चैंबर बुधवार से शुरू हो जाएंगे। भट्टी संख्या-दो की तकनीकी दिक्कतें दूर हो गईं हैं। उसमें नई ईंटें भी लगाई गई हैं। दो दिनों से केवल एक चैंबर में ही अंतिम संस्कार हो रहा था। वहीं घाट पर अंतिम संस्कार के नाम पर लूटखसोट जारी है। मंगलवार को भी अनेक परिवारों को अपनों की अंत्येष्टि के लिए मुंहमांगी रकम देनी पड़ी।

सीएनजी के एक ही चैंबर में शवदाह होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने मृतकों के शवों के संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कुछ ने अधिक समय तक इंतजार से बचने के लिए अंतिम संस्कार के लिए तय रेट से अधिक रुपये देने पड़े। सीएनजी शवदाह गृह के नोडल अधिकारी अजय राम ने कहा कि दूसरे चैंबर की तकनीकी समस्या दूर हो गई है। बुधवार से वह भी चालू हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने