NCR News:कोरोना को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लग रहा है। यह 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा की।इसके बाद शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। लोग लाइन लगाकर हफ्ते भर के लिए शराब की खरीदी करते दिखे।शराब खरीदने वालों में महिलाएं भी पहुंचीं। एक महिला खरीदार ने बताया कि उसे रोज शराब की जरूरत होती है। लॉकडाउन में शराब की दुकान खुलनी चाहिए। लेकिन ये बंद रहेगी। इसके चलते वह शराब खरीद रही हैं। महिला का दावा है कि वह पिछले 35 साल से शराब का सेवन कर रही हैं।उधर, लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में चौथी लहर आई है। तीसरी लहर में रोजाना साढ़े आठ हजार मामले आ रहे थे। दुनिया के कई बड़े शहरों में छह हजार मामलों में हेल्थ सिस्टम चरमरा गया था। अब चौथी लहर में दिल्ली में रोजाना 25 हजार केस आ रहे हैं तो हमारा हेल्थ सिस्टम तनाव में आ गया है। यह अपनी सीमा पर पहुंच गया है। इसके बाद कठोर कदम नहीं उठाए गए तो सिस्टम चरमरा जाएगा। कल एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। वहां बड़ा हादसा होते-होते बचा।’’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know