जलालपुर अम्बेडकर नगर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण के दौर में 'सेवा परमो धर्मः' के मूल मन्त्र को सार्थक करते हुए कार्य कर रहे है मरीजों को भर्ती कराने में ,आक्सीजन उपलब्ध कराने में या नगरों को सेनिटाइजेशन करने में अहम भूमिका निभा रहे है , अभाविप ने जिले से कुछ कार्यकर्ताओ का सहायत हेतु फ़ोन नंबर जारी किया था जिसमे अयोध्या विभाग सह संयोजक अतुल जलालपुरी और जिला सह संयोजक अंकित सिंह का फ़ोन नंबर सार्वजनिक किया गया था , उन नंबरो पर आने वाली कॉल को सूचीबद्ध कर संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व प्रशासनिक अधिकारियो से वार्ता कर निस्तारण कराया जा रहा है , इससे यह कार्यकर्ता उनकी जान बचाने में मददगार साबित हो रहे है |
विभाग सह संयोजक अतुल जलालपुरी का कहना है की जरुरतमंदो की सेवा कर एक आत्मीय सुकून की प्राप्ति होती है जरुरतमंदो को अपना समझकर त्वरित सेवा प्रदान किया जा रहा है एबीवीपी के कार्यकर्ता पीड़ितों के लिए आक्सीजन बन रहे है , यह वैश्विक महामारी देश के लिए संकट की स्थिति पैदा कर रहा है , वर्तमान समय में पीड़ितों की मदद करना हम सबका उद्देश्य है , समाज में रहते है तो समाज की चिंता करना भी एक विशेष जिम्मेदारी बन जाता है इसलिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होने से पहले 'जहा कम वहा हम' की भूमिका में रहकर समाज की सेवा की जा रही है और आगे भी सेवा कार्य के माध्यम से पीड़ितों की मदद के लिए सदैव तत्पर होने का कार्य अभाविप करती रहेगी |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know