*ऐसे तो मिटने से रहा कोरोना।*
*सोहावल अयोध्या*
शासन प्रशासन चाहे जितना सुझाव दे ले कि यदि कोरोना को हराना है तो शारीरिक दूरी बना कर रखिए, मास्क लगाएं तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें लेकिन सोहावल क्षेत्र के दुकानदार व आम जनता ठीक इसके विपरित कार्य कर रहे हैं।
सोहावल तहसील के सामने स्थित आर डी इंटर कालेज के खेल मैदान की चारदीवारी से सटकर राजू चाट वाला दुकान लगाता है इसके चाट इतना फेमस है कि पूरे सोहावल क्षेत्र के सभी गांवों सहित शहर तक पैकिंग जाती है। शाम चार बजे से आठ बजे तक चलने वाली उक्त चाट की दुकान भीड़ के मामले में रिकॉर्ड तोड़ती है। उक्त चाट की दुकान ऐसी जगह पर स्थित है जिस रास्ते सोहावल के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गुजरते हैं।न तो अधिकारियों को कोरोना वायरस फैलने का डर है न दुकानदार को और ना ही चाट खाने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को। यदि यही हाल रहा तो उक्त भीड़ से संक्रमण फैलना तय है।--------++डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know