प्रेसनोट सूचना विभाग
**डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
अयोध्या 28 अप्रैल 2021 (सूवि)ः-मतगणना परिणाम आने के पश्चात कोई भी विजयी प्रत्याशी किसी भी प्रकार न तो विजय जुलूस निकालेगा न ही किसी प्रकार का हर्ष प्रकट करेगा। उक्त जानकारी देते हुये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे जनपद में धारा 144 लागू है। जनपद के सभी अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की द्वितीय लहर बड़ी तेजी से फैल रहा है ऐसे में जनपद को संक्रमण से बचाने हेतु आवश्यक हो गया है कि कोई भी विजयी प्रत्याशी न हो, विजय जुलूस निकालेगा, न ही ऐसा कोई कृत करेगा जो रनर प्रत्याशी को अप्रिय लगे और न ही मतगणना स्थल से अपने साथियों के साथ समूह में जायेगा। धारा 144 के तहत किसी भी स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र नही हो सकते है। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की बैठक कर अथवा सम्पर्क कर सभी को यह स्पष्ट कर दें जनपद में धारा 144 लगी है ऐसे में सभी प्रकार के जुलूस आदि निकालने पर प्रतिबंध है। जो प्रत्याशी जुलूस आदि निकालेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी निर्देश जारी किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know