पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा गैड़ास बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत जगदेव भारती का रविवार निधन हो गया। प्रधानाध्यापक के आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र सहित पूरे जनपद के शिक्षको में शोक की लहर दौड़ गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम चंद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक प्रधानाध्यापक भारती के परिजनों का दूरभाष पर डांस बनाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, संयुक्त मंत्री शिवकुमार सोनी ने भी फोन कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फिरोज ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की प्रधानाध्यापक जगदेव भारती भारती के रूप में एक विद्वान शिक्षक, समाजसेवी खो दिया जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी।
भारती क्षेत्र की शान थे।
दीलीप कुमार, वैभव शुक्ला, कल्लू भारती सीताराम, वीरेंद्र बहादुर,रामप्रीत, मोइनुदीन अब्दुल कादिर, गंगाराम, सुशील गुप्ता, मनोज कुमार, मनीष पांडेय, अपर्णा मिश्रा, मनीषा मिश्रा, पल्लवी सक्सेना ने भी दुख व्यक्त किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know