NCR News:केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह ने रविवार को ट्विटर के जरिए कोरोना संक्रमित अपने भाई के लिए मदद की गुहार लगाई।उनके इस ट्वीट से खबर फैल गई कि वे प्रशासन से अपने भाई के लिए बेड मुहैया करवाने का अनुरोध कर रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इसपर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाई के लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए यह ट्वीट किया था।बाद में उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए कहा कि अनुरोध इसलिए किया था, ताकि जिला प्रशासन पीड़ित शख्स तक पहुंच सके और उसे वो मेडिकल मदद दे सके जो उसका भाई चाहता है। वो मेरा भाई नहीं है, हमारा खून का रिश्ता नहीं है, लेकिन हमारा मानवता का रिश्ता जरूर है।हालांकि, केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट से लोगों को गलतफहमी हो गई। जिला प्रशासन से लेकर आम आदमी को लगा कि केंद्रीय मंत्री के भाई को ही बेड नहीं मिल पा रहा है तो उत्तर प्रदेश खासकर गाजियाबाद में बेड की बड़ी समस्या है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिस मरीज को बेड की दिक्कत थी उसको भी एडमिट करा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know