चोलापुर के शहडीह गांव में शनिवार देर रात ठेकेदार कृष्ण कुमार उर्फ जैन सिंह उर्फ जय (33) की घर से करीब सौ मीटर दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी रविवार सुबह पांच बजे के आसपास हुई जब पिता शैलेश कुमार बलवंत की नींद खुली। पुलिस ने मौके से एक अवैध असलहा और .32 बोर के दो खोखे बरामद किए हैं। पिता की तहरीर पर पट्टीदार चंद्रशेखर सिंह उर्फ भोले और गांव के ही कालीचरण यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के पीछे पट्टीदार से जमीन संबंधी विवाद के अलावा पंचायत चुनाव की रंजिश को भी कारण माना जा रहा है।
सीओ पिंडरा अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि एक आरोपित से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपित एक-दूसरे के नजदीकी हैं। वहीं चोलापुर थानाध्यक्ष महेश सिंह के अनुसार चुनावी रंजिश को भी केंद्र में रखकर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know