अयोध्या...
बार एसोसिएशन के 154 अधिवक्ताओं की सदस्यता सीज.....
अयोध्या बार एसोसिएशन के के द्वारा नियमित शुल्क जमा न कर पाने के कारण 154 अधिवक्ताओं की सदस्यता सीज कर दी गई है | वकालतखाना में सीज हुए अधिवक्ताओं की सूची नोटिस बोर्ड पर चुस्पा कर दी गई है इसके बाद खलबली में मच गई | बार एसोसिएशन के मंत्री धनुष जी श्रीवास्तव ने बताया कि सीज, किये हुए अधिवक्ताओं को एक माह का मौका उन्हें दिया गया है बकाया शुल्क जमा करने पर, 100 रूपये शुल्क के साथ जमा करने पर सदस्यता फिर बहाल कर दी जायेगी और यदि ऐसा न हुआ तो बार एसोसिएशन की सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी और बार से मिलने वाली सहायता के हकदार भी नहीं होगे | नवम्बर 2020 तक जिन अधिवक्ताओं ने तीन माह का शुल्क जमा नहीं किया था सिर्फ उनकी ही सदस्यता सीज की गई है |_____;*अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know