अयोध्या....
दशरथ समाधि और भरत की तपोभूमि से जुड़ेगी अयोध्या....
राम नगरी को भव्य और सुंदर बनाने के लिए प्रशासन ने ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है जिसमें दशरथ समाधि और भरत की तपोस्थली भरतकुड़ को अयोध्या से जोड़ा जायेगा | इसके लिए भरतकुड़ से 17 किमी लम्बी सड़क दर्शन नगर तक टू लेन बनाई जायेगी जो हाईवे से जुड़ कर मोहबरा होते हुए अयोध्या राम नगरी से जुड़ेगी इसी तरह दशरथ समाधि स्थल से अयोध्या को जोड़ने के लिए 13.5 किमी लम्बी अयोध्या बिल्वहरिघाट तटबंध पर 10 मीटर चौड़ी तीन लेन सड़क का निर्माण के लिए शासन के वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है |----++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know