मथुरा ||विश्व ब्राह्मण महासभा द्वारा विप्र समाज के उत्थान एवं सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए जयपुर शहर के ज्योति नगर स्थित वर्धमान भवन में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।
विश्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वृंदावन निवासी अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विप्र समाज ने सर्व समाज के लिए हमेशा नई दिशा दी है। मानव कल्याण के लिए ब्राह्मण का योगदान अविस्मरणीय है। विशिष्ट अतिथि ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज ने बताया कि संस्कार एवं संस्कृति की अलख जगाने में ब्राह्मणों द्वारा किए गए कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने ब्रज के गौरव खगुल कृष्ण महाराज द्वारा राजस्थान की भूमि में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विश्व ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीता मिश्रा ने ब्रज के प्रतिनिधि विप्र बंधुओ को सम्मान पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया। इस अवसर पर दयाशंकर मिश्र, भारत शर्मा, ज्योति शर्मा, पूजा पाठक, दयानिधि जैमन, योगेश मिश्रा सहित देश भर के विप्र बंधु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know