महमूरगंज में शनिवार रात करीब पौने 10 बजे दवा कारोबारी पंकज राय (54) को मनबढ़ युवकों ने पेट में गोली मार दी। घटना के बाद आरोपित स्कूटी से भाग निकले। सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस जांच में जुटी है। घटना का कारण बच्चों की दवा की खरीद को लेकर विवाद बताया जा रहा है। अस्पताल पहुंचे डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि युवकों का पता लगाया जा रहा है। व्यापारी की हालत स्थिर है।

महमूरगंज के दयाल इंक्लेव निवासी पंकज राय का मुख्य मार्ग से लगे रास्ते पर मेडिकल स्टोर है। रात में दो युवक पहुंचे और बच्चों से संबंधित दवा की मांग की। पंकज राय ने दुकान बंद करने का हवाला देते हुए दवा देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों युवकों ने विवाद कर लिया। फिर धमकी देकर चले गए। पुलिस के मुताबिक थोड़ी देर बाद स्कूटी से दोनों युवक पहुंचे और दवा का नाम दिखाने के बहाने सड़क पर बुलाया। इस दौरान गोली मारकर भाग निकले। गोली पेट के ऊपरी हिस्से में लगी है। सूचना पर महमूरगंज चौकी प्रभारी अनुज तिवारी पहुंचे। भेलूपुर थाने से फोर्स पहुंची। देर रात तक आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर युवकों की पहचान की जा रही थी। अस्पताल में परिजन व अन्य व्यापारी पहुंचे थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने