NCR News:हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक समारोहों के आयोजन से पूर्व डीसी से अनुमति लेना जरूरी कर दिया है। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। सरकार ने अनुमति देने की प्रक्रिया को काफी सरल किया है, ताकि आयोजकों को कोई दिक्कत न हो।डीसी सतेंद्र दूहन के अनुसार जिले में सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक व अन्य कार्यक्रम करने की अनुमति के लिए पहले आयोजक को डीसी कार्यालय की ई-मेल आईडी या फिर हॉर्ड कॉपी के माध्यम से आवेदन करना होगा। यह आवेदन डीसी कार्यालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भी किया जा सकेगा। आवेदन प्राप्त होने के बाद डीसी कार्यालय की ओर से एसपी, संबंधित एसडीएम, डीएसपी व नगर परिषद व नगरपालिका को ईमेल के माध्यम से नो-आब्जेकशन के लिए आवेदन की सॉफ्ट कॉपी भेजी जाएगी।इसके बाद संबंधित कार्यालयों व अन्य विभागों को यदि कोई आपत्ति नहीं है तो वे आवेदन प्राप्त होने के अगले दिन सुबह 11 बजे तक अपनी एनओसी प्रदान करनी होगी। यदि कोई कार्यालय सुबह 11 बजे तक आवेदन पर आपत्ति प्रदान करने में विफल रहता है तो आवेदन को डीम्ड मंजूरी दे दी जाएगी और आवेदक को बिना किसी देरी के अनुमति जारी कर दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know