कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों से मनमाना किराया वसूलने वाले एंबुलेंस चालकों के खिलाफ रविवार को परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। भेलूपुर और बरेका क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस रोक कर हुई पूछताछ में मरीजों के परिजनों से अधिक किराया लेने की पुष्टि हुई। उन्हें यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश सिंह ने सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया। एंबुलेंस के नंबर नोट किए गए हैं।

‘हिन्दुस्तान ने 16 अप्रैल के अंक में ‘चंद कदम की दूरी का मांगे चार हजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की हुई थी। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने इसे गंभीरता से लेते हुए यात्रीकर अधिकारियों को एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने आदेश दिया था। उसी क्रम में यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश सिंह ने दो क्षेत्रों में मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस को रोका और पूछताछ की।इस समय शहर में अनेक लोग अपने मरीजों को नर्सिंग होम या अस्पताल ले जाने के लिए बेहद परेशान हैं। उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए एंबुलेंस चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। शव को हरिश्चंद्र घाट तक पहुंचाने के लिए शोकाकुल परिवार से 10 से 15 हजार रुपये तक लिए जाने की शिकायतें आईं हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने