*हनुमानगढ़ी, कनकभवन सहित प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद*
*अयोध्या*
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रामनगरी में हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित प्रमुख मंदिरों के कपाट सोमवार से बंद कर दिए गए हैं। मंदिरों के व्यवस्थापकों ने भक्तों से कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा में धैर्य व संयम बरतने की अपील की है। भक्तों से आह्वान किया है कि वह व्यवस्था में सहयोग करते हुए घरों पर ही पूजा-अर्चना करें।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश पांडेय व एसपीसिटी विजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनकभवन, कारसेवकपुरम आदि का निरीक्षण किया। हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान मंदिरों के प्रमुख व व्यवस्थापकों से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सहयोग की अपील की है।
उधर संतों ने भी अपनी जिम्मेेदारी का परिचय देते हुए मंदिरों के कपाट बंद कर दिए हैं। हनुमानगढ़ी के चारों पट्टी के महंतों ने सर्वसम्मति से मंदिर का कपाट बंद करने का निर्णय लिया है। सागरिया पट्टी के श्रीमहंत ज्ञानदास के शिष्य महंत संजय दास ने बताया कि उज्जैनिया पट्टी के महंत संतरामदास, हरिद्वारी पट्टी के महंत मुरलीदास, बसंतिया पट्टी के महंत रामचरण दास व गद्दीनशीन महंत प्रेमदास ने सर्वसम्मति से मंदिर को देश व समाजहित में बंद करने का निर्णय लिया है।
बताया कि मंदिर में पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना की जाती रहेगी, केवल भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगा। भक्तों से अपील की जा रही है कि घरों पर रहकर की पूजा-अर्चना करें। वहीं दशरथमहल मंदिर को भी बंद कर दिया गया है। मंदिर के महंत बिंदुगाद्याचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य के शिष्य संत रामभूषण दास कृपालु ने बताया कि सोमवार से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं।
कहा कि भक्तों से अपील है कि वे घर पर ही रहें, पूजा, अर्चना, उत्सव घर पर ही मनाएं, कोरोना महामारी से निपटने के लिए अनुशासन का परिचय देना होगा। इसी तरह हनुमानगढ़ी, कनक भवन, छोटी देवकाली, विश्वविराट विजयराघव मंदिर, बड़ी देवकाली मंदिर को भी बंद कर दिया गया है।------*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know