औरैया // भू माफिया की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सपा एमएलसी व उनके दोनों भाइयों की संपत्ति का ब्योरा जुटाने के साथ ही बिधूना तहसील क्षेत्र के दो और भू माफिया सहित 20 लोगों का ब्योरा तैयार किया गया है जल्द ही इन पर कार्रवाई होगी गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, भू-माफिया पर नजर प्रशासन की नजरें टेढ़ी हैं। दोहरे हत्याकांड के आरोपी एमएलसी कमलेश पाठक, उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक व रामू पाठक की अवैध संपत्ति चिह्नित हो चुकी है रविवार को बंजर भूमि में बनाए गए एमएलसी कमलेश पाठक के विद्यालय को ढहा दिया गया था अब एसडीएम बिधूना ने क्षेत्र के गाँव इटैली निवासी राकेश यादव द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने में उसे भू-माफिया घोषित कर दिया है प्रशासन ने राकेश यादव द्वारा कब्जाई गई गाँव इटैली में एक करोड़ 40 लाख रुपये की जमीन को अवैध करार दिया है वहीं बिधूना के कुदरकोट के रामनरेश की अवैध संपत्ति सहित 20 भूमाफिया को चिह्नित किया गया है इनमें सपा एमएलसी कमलेश पाठक की 36 करोड़ 17 लाख, संतोष पाठक की 9 करोड़ 75 लाख, रामू पाठक की 7 करोड़ 51 लाख 72 हजार तथा राकेश यादव की लगभग एक करोड़ 40 लाख 50 हजार की अवैध संपत्ति शामिल है डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बिधूना निवासी राकेश यादव, रामनरेश यादव भूमाफिया घोषित हुए हैं इनकी अवैध संपत्ति का विवरण तैयार हो रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know