मिर्जापुर। लगातार 10वें दिन भी 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले, राहत की बात यही रही कि पिछले तीन, चार दिनों की तुलना में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। पिछले दो दिनों से तो 300 के पार संक्रमित मिल रहे थे। सोमवार को 189 संक्रमित मिले। पिछले दिनों की बात करें तो 103, 207, 117, 159, 191, 246, 265, 309 और 367 संक्रमित मिल चुके है। पिछले 19 दिनों में 2488 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इस समय एक्टिव केस की संख्या दो हजार 64 पहुंच गई है।
सोमवार को 189 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या पांच हजार 986 हो चुकी है। रविवार को 82 लोगों को स्वस्थ होने पर उसको डिस्चार्ज किया गया। अब तक तीन हजार 872 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। एल-टू अस्पताल के आइसोलेशन में इस समय 30 मरीज हैं। एक हजार 934 लोग होम आइसोलेशन में है। 28 दूसरे जिले में भर्ती है। 72 मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया किया सोमवार को एक हजार 977 की रिपोर्ट आई है। इसमें 136 पुरुष और 53 महिला संक्रमित पाई गई है। सोमवार को आई रिपोर्ट में अधिकरी, डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व अन्य संक्रमित हुए है। जिले में अब तक चार लाख 32 हजार 300 का सैंपल लिया जा चुका है। चार लाख 31 हजार 519 की रिपोर्ट आई है। 710 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक दो लाख 54 हजार 89 की एंटीजन किट से जांच कराई गई है। जिले में इस समय 620 हाट स्पाट है। 412 ग्रामीण और 208 शहरी क्षेत्र में है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने