राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में हुआ बदलाव
अब 08 मई 2021 को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
बहराइच 05 अपै्रल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के प्रभारी सचिव द्वारा जानकारी दी गयी है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश द्वारा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तिथि 08 मई 2021 निर्धारित की गयी है।
प्रभारी सचिव ने बताया कि मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 08 मई 2021 को जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्होंने समस्त अधिवक्तागण एवं वादकारीगण से अपील है कि आप अपने-अपने वादों को 08 मई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराते हुए जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराकर लाभ उठाये।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know