नगर निगम मुख्यालय में कार्यकारिणी परिषद सभागार में मंगलवार को हुए साप्ताहिक बैठक में पार्षदों और अधिकारियों में नोंक-झोक हुई। पार्षदों ने सामान्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया और उच्च अधिकारियों तक शिकायत के बाद भी यथास्थिति बने रहने पर रोष व्यक्त किया। शिवरात्रि पर निगम की तैयारियों को लेकर सवाल उठाये गये। प्रमुख शिव मंदिरों के आसपास स्ट्रीट लाइट, सीवर ओवरफ्लो, सड़क व गली की मरम्मत शुरू न होने पर अधिकारियों को पार्षदों ने आड़े हाथों लिया।
पार्षदों ने दूषित पेयजल, स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई। वहीं वार्डों में विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री, विधायक का नाम अंकित न होने पर विरोध जताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know