*प्रेमी ही निकला युवती का कातिल*
बहराइच। शहर में सरयू के गोलवाघाट के पास खेत में मिले अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर की थी। दूसरी युवती से शादी तय होने पर प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
देहात कोतवाली क्षेत्र में सरयू के गोलवाघाट के पास खेत में बीते आठ फरवरी को एक युवती का शव मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतका की शिनाख्त गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के बानगई निवासी ननकू की पुत्री चंदा के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर उसकी हत्या करने की पुष्टि हुई थी। एसपी डॉ. विपिन मिश्र ने घटना के खुलासे के लिए देहात कोतवाल ओपी चौहान को लगाया था और सहयोग के लिए सर्विलांस टीम को निर्देश दिया था।
एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सर्विलांस के जरिए पुलिस को पता चला कि श्रावस्ती में सोनवा थाना क्षेत्र के चंदर्खा बुजुर्ग इटरौली गांव निवासी बब्बू सिंह का तीन वर्ष से चंदा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। चंदा के गांव में ही बब्बू की मौसी का घर है। वहीं आते-जाते समय बब्बू की चंदा से मुलाकात और फिर प्रेम प्रसंग हो गया था। कुछ दिनों पहले बब्बू की किसी अन्य युवती से शादी तय हो गई थी। जबकि चंदा उससे शादी करने की जिद कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक पांच फरवरी को बब्बू अपनी मौसी के घर से लौट रहा था। तभी चंदा भी उसके साथ चली आई। बब्बू कमाने के लिए आठ फरवरी को मुंबई जाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन बहराइच पहुंचा। चंदा भी उसके साथ बस में बैठ गई। काफी समझाने पर भी वह नहीं मानी तो गोलवाघाट के पास बब्बू उसे लेकर बस से उतरा और पास के खेत में लेकर चला गया। समझाने पर भी जब चंदा नहीं मानी तो बब्बू ने चाय लाकर उसे पिलाई। फिर गले मिलने के बहाने नजदीक आकर चंदा के दुपट्टे से ही गला कसकर उसकी हत्या करके भाग गया। गुरुवार को पुलिस ने दुनक्का तिराहे के पास से आरोपी बब्बू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अज्ञात में दर्ज हत्या के मुकदमे को नामजद में तब्दील करते हुए बब्बू को जेल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी बब्बू सिंह किसी अन्य युवती से शादी करना चाहता था। बीते 29 जनवरी 2021 को उस युवती से उसकी सगाई भी हो गई थी। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चंदा को काफी समझाने का प्रयास किया था। मगर जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी।
रिपोर्ट चंद्र शेखर अवस्थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know