जालौन:- #बिद्युत_समस्याओं के निराकरण हेतु विधुत विभाग द्वारा #कैम्प का आयोजन...
#अधिशाषी_अभियन्ता_विधुत वितरण खण्ड प्रथम सुभाष सचान ने बताया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु निम्नानुसार विधुत विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि दिनांक 21.02.2021 को ब्लाक डकोर में राठ रोड (करमेर) उरई, कोटरा, कुसमिलियां, औंता, हरदोई गूजर, ब्लाक कोंच में पिण्डारी, कोंच प्रथम, ब्लाक नदीगावं ग्राम नदीगांव संबंधित ग्रामो के उपभोक्ता कैम्प में उपस्थित प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know