अंबेडकरनगर 17 फरवरी_अंजू चौधरी पुत्री देवी सिंह निवासिनी/मोहल्ला पलवल, होडल, रामहित कॉलोनी भूलवाना हरियाणा की निवासिनी है प्रार्थिनी बसिलसिले रोजी रोटी पार्थ हॉस्पिटल द्वारिका मोड़ उत्तम नगर दिल्ली में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत थी उसी हॉस्पिटल में तथाकथित समर सिंह अपना नाम व पद व धर्म बदलकर कार्यरत था जबकि उसका वास्तविक नाम सैयद मोहम्मद मेहंदी रिजवी था l प्रार्थिनी की मुलाकात हॉस्पिटल में बराबर होती रही l और विपक्षी शादी का झांसा देकर बराबर संबंध बनाता रहा l प्रार्थनीय दबाव बनाने पर की शादी कब करोगे तो दिनांक 26-07 -2017 को हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया और बराबर बतौर पत्नी 25-01- 2021 तक लगभग 3वर्ष द्वारका मोड उत्तम नगर दिल्ली गली नंबर 21 साथ -साथ रहा और दिनांक25-01-2021 को विपक्षी /डॉक्टर सैयद मोहम्मद मेहंदी रिजवी शाम 7:30 बजे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर अंजू चौधरी पुत्री देवी सिंह का ₹53000 नगद, सोने की चैन, कान का टॉप्स, रिंग लेकर फरार हो गया पर आप से नहीं कि होश आने पर विपक्षी के बारे में पता करने पर जानकारी हुई कि विपक्षी अपना नाम पता पद , धर्म बदलकर प्रार्थना के साथ नाजायज संबंध बनाया हुआ था जो अंबेडकर नगर जिला उत्तर प्रदेश के ग्राम बनगवां थाना कोतवाली अकबरपुर का निवासी है l
अंजू की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाते हुए विपक्षी कभी अपने आपको डॉक्टर कभी इंजीनियर बता कर प्रार्थिनी का प्रयोग करता रहा और अपने मूल निवास अंबेडकरनगर आकर दूसरी शादी कर रहा है प्रार्थिनी अंजू देवी ने दिल्ली से अंबेडकरनगर आकर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know