*आठ घर जलकर राख*
बहराइच। सैयदनगर गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पड़ोस के सात और मकान को चपेट में ले लिया। अग्निकांड में आठ मकान जलकर राख हो गए। इससे चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
खैरीघाट थाना अंतर्गत सैयदनगर गांव निवासी कोयली के मकान में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करने लगे मगर तब तक लपटों ने पड़ोसी अवधेश, कमला, रामसूरत, सुशील, रामकोमल, राजेश व बेचू के मकान को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर कमला प्रसाद की भैंस भी झुलस गई है। अग्निकांड में लगभग चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। खैरीघाट पुलिस के साथ राजस्वकर्मी प्रदीप कुमार ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया। रिपोर्ट तहसील को भेज दी है। उपजिलाधिकारी सूरज पटेल का कहना है कि रिपोर्ट मिलते ही पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know