मथुरा || जनपद में दूषित खाद्य सामग्री दूध पनीर की बिक्री की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग द्वारा मंगलवार को मांट तहसील के बाजना टेटीगांव राया कस्बे में व्यापक छापेमारी कार्रवाई की गई। इस दौरान चेकिंग टीम ने दूध और केमिकल युक्त दाल आदि सामानों के सैंपल लिए।
जिला अभिहित अधिकारी डॉ गौरी शंकर ने जनता से अपील है कि चमकीली अरहर की दाल का उपयोग न करें इसमें सिथेटिक रंग होता है तथा होली पर रंगीन कचरी का प्रयोग ना करें कोई भी सामान खरीदने से पहले एक्स्पायरी डेट जरूर जांच लें। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने नौहजील बाजना क्षेत्र स्थित डेयरियों के दूध की गाड़ियों से खानपुर रोड बाजना पर अलग-अलग 4 नमूने दूध के लिए जिससे डेयरी मालिकों तथा दूध विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। सैम्पिल भरने की सूचना मिलते ही डेरिया वाले बंद कर भाग गयें। इसके बाद टीम ने टैटी गांव स्थित राकेश प्रोविजन स्टोर के यहां छापेमारी की वहां से एक नमूना सोयाबीन रिफाइंड तथा एक नमूना सोयाबीन रिफाइंड मूल पैक से लिया।
उसके बाद टीम कस्बा राया पहुंची वहां टीम सादाबाद रोड पर बिशन स्वरूप की दूकान पर पहुंची वहां टीम को चैकिंग में अरहर दाल चमकदार पाई गई जिस पर विक्रेता को निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की दाल की बिक्री नहीं करे तथा एक नमूना दाल का लिया गया। उसके बाद टीम ने रामस्वरूप किराना स्टोर से एक नमूना अरहर दाल का लिया तथा भविष्य में इस तरह की दाल की बिक्री न करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने