+++अयोध्या ब्यूरो चीफ ,डा०ए०के०श्रीवास्तव+

*अयोध्या*
         उत्पीड़न किए जाने के संबंध में तारा देवी पत्नी लल्लन सोनकर निवासी ब्राह्मण टोला जनौरा  थाना को नगर को थाने से न्याय न मिलने पर  मुख्यमंत्री समेत डीजीपी , डीआईजी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है।पुरानी रंजिश को लेकर केतन और राम जी  तथा 5 अज्ञात  लोग ने रास्ते में  घात लगा  गालियां देते हुए लाठी-डंडे  लात घूसो से जान से मारने की नियत से पीड़िता पर हमला किया था ।पीड़ित ने इसकी तहरीर थाना कोतवाली नगर में  दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ इन्हीं लोगों के द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया था। जब पीड़ित को थाने से न्याय नहीं मिला तो उसने मुख्यमंत्री, डीआईजी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने