NCR News: शहर की सड़कों पर वाहन चलाते समय ही नहीं, बल्कि पार्किंग में वाहन खड़ा करने के दौरान भी एहतियात बरतें। जरा सी लापरवाही जेब पर भारी पड़ सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। बाजारों से लेकर अस्पतालों तक के बाहर सड़कों पर खड़े वाहनों के ई-चालान काटे जा रहे हैं। चालान कटने का पता तब चलता है, जब मोबाइल पर मेसेज आता है या फिर चालान घर पहुंचता है। किन स्थानों पर सावधानी बरतने की जरूरत है और चालान की जानकारी कैसे ली जा सकती है। आपके कार मैकेनिक की लापरवाही भी आपको महंगी पड़ सकती है। सेक्टर-28, 66, 16 से लेकर निठारी तक की ऑटो मार्केट में मैकेनिक वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मरम्मत करते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सर्विस सेंटरों और सड़कों पर मरम्मत के लिए खड़े वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं।अस्पताल - खुद बीमार हैं या फिर किसी परिचित की खैर-खबर लेने अस्पताल जा रहे हैं तो बाहर सड़क पर वाहन खड़ा करने से पहले देख लें कि कहीं नो पार्किंग जोन तो नहीं है। अस्पतालों के बाहर भी वाहनों के फोटो कैमरे में कैद कर चालान घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know