आधा दर्ज़न ग्रामो मे तहसीलदार ने की वरासत योजना की जाँच
कालपी (जालौन )
शासन के निर्देश पर चलाये गये वरासत के अभियान की हकीकत को परखने के लिये तहसीलदार शशिविद द्विवेदी के द्वारा तहसील क्षेत्र के आधा दर्ज़न ग्रामो की जाँच की गयी।
उल्लेखनीय हो कि मृतक हो चुके लोगों की भूमि एवं अचल संपत्ति मे उनके वास्तविक उत्तराधिकारियों के नामों को अभिलेखों मे दर्ज़ कराने के लिये अभियान चलाया गया था इसी को मद्देनज़र रखकर तहसीलदार शशिविद द्विवेदी ने मदरलालपुर, नाका, अभिरुआ, निस्वापुर आदि ग्रामो का जायजा लेकर जाँच की। उन्होंने सम्बंधित ग्रामो के राजस्व, कानूनगो, लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी मे जाँच की है कि मृतकों के आश्रितों के नाम वरासत अभियान मे दर्ज़ हुये या नहीं इसी को लेकर उन्होंने ज़िम्मेदारो को आवश्यक निर्देश दिये।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know