ब्रेकिंग बहराइच
सहायता की मांग पर डूबे युवक के परिजन बैठे धरने पर
अब तक न लाश मिली नहीं परिजनों को कोई मिली आर्थिक सहायता
बहराइचl घाघरा नदी में डूबे दलित युवक के परिजन सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। आर्थिक सहायता की मांग परयुवक के परिजन बुधवार सुबह धरने पर बैठ गए हैं। अब तक न तो डूबे युवक की लाश मिली है और ना ही परिजनों को कोई सहायता दी गई। गौरतलब हो कि तहसील महसी अंतगत मुरौवा निवासी दलित रामू पुत्र कल्लू घाघरा नदी में डूब गया था और दो दिनों बाद अब तक उसका शव न मिला है न ही कोई सहायता दी गई है जिसके चलते बुधवार सुबह मृतक के पत्नी और बच्चे इस किसान गंज चौराहे के निकट धरने पर बैठ गए । उनकी मांग है कि तत्काल सहायता आर्थिक सहायता दी जाए तथा डूबे शव का पता लगाया जाय।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know