हजारो भक्तो ने ग्रहण किया भंडारा प्रसाद!
ग्राम पड़कुला मे आयोजित हुई थी श्री मद भागवत कथा!
ईंटों (जालौन)-
ग्राम पड़कुला मे बडी माता मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का विशाल भंडारा आज सम्पन्न हुआ! जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया! कथाकार भागवताचार्य श्री विभूषित श्री राघव दास जी महाराज अयोध्या के मुखारविंद से कथा का अमृत पान भक्तों को कराया गया! वृंदावन धाम मंडली द्वारा रात्रि में रासलीला का भी आयोजन किया गया! कथा का आयोजन सत्येंद्र सिंह सेंगर एवं उपेंद्र सिंह सेगर शिव योग इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड शिवपुरी के द्वारा किया गया था! इस मौके पर कमला देवी सिद्धांत सिंह सेंगर यजमान सत्येंद्र सिंह श्रीमती मधु सेगर गजेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह प्रियांशु सहित ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे!
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know