अंबेडकरनगर। मोदी सरकार द्वारा पेश बजट 2021-2022 भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप वाला बजट है, जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा वही आत्मनिर्भर, नये के संकल्प को साकार करने एवं आर्थिक रूप से भारत को शक्तिशाली बनाने वाला बजट है, इस बजट से देश और प्रदेश के विकास में तेजी आयेगी है, टोली बनाकर गांव-गांव अपने बूथों पर जाकर बजट की खूबियों तथा जिस प्रकार एक सांसद और विधायक को निधि मिलती है उसी प्रकार आज़ादी के बाद पहली बार किसानों के लिए "किसान सम्मान निधि" देने का ऐतिहासिक काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है हम सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आम-जनमानस के बीच जाकर बताना है। उक्त बातें यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर चेयरमैन, उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं अकबरपुर विधानसभा-281 के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को 'अटल भवन' भाजपा जिला मुख्यालय में मण्डल प्रभारियों एवं अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों एवं संयोजकों, पंचायत प्रभारी एवं पदाधिकारियों के साथ हुई संगठनात्मक बैठक के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में मूलभूत सुविधायें शिक्षा, चिकित्सा, आवास, गैस, रोजगार, विकास, गाँव-शहर में आधुनिक सड़कों का निर्माण, गरीबों का कल्याण व महिला सशक्तिकरण और भारत आर्थिक दृष्टि से विश्व पटल पर अपनी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाला कल्याणकारी बजट है। तिवारी ने कहा कि उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ महिलायें लाभान्वित हुई है, इस बजट में इसका विस्तार करते हुए 1 करोड़ नये लाभार्थी महिलाओं को जोड़कर लाभान्वित किया जायेगा।। उन्होंने कहा कि 2013-14 की कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में केन्द्र की मोदी सरकार ने 2020-21 में कई गुणा अधिक गेहूॅ, धान और दाल की खरीद की है। शिक्षा हेतु 100 नए सैनिक स्कूल बनाने, नेशनल रिसर्च फाउंडेशन हेतु 50 हजार करोड़, जनजातीय समुदाय वाले क्षेत्रों में नए स्कूलों के निर्माण के लिए 38,000 करोड़, 15 हजार नए स्कूलों को आदर्श स्कूल की तर्ज पर कायाकल्प करने का प्रावधान रखा गया है, सड़क परिवहन और राजमार्ग के लिए 1 लाख 18 हजार करोड़, सार्वजनिक परिवहन और जनसुलभ बनाने, विभिन्न शहरों में मेट्रों के विस्तार कार्य को आगे बढ़ाने तथा 20 हजार नयी बसें शुरू करने, आत्मनिर्भर भारत के तहत 13 सेक्टरों को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के रूप में मजबूत बनाने के लिए अगले 5 साल में 1.97 लाख करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन श्री तिवारी ने बताया कि सुरक्षा पर सजग सरकार ने 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स रिटर्न भरने में छूट दिए जाने का निर्णय किया है जोकि अतिसराहनीय है। भाजपा नेता श्री तिवारी ने कहा कि जन लाभकारी बजट से उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समुचित विकास होगा और उसका लाभ प्रदेश के गाँव,गरीब,किसान,महिला,युवा,पिछड़ों,दलितों को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा, लोकदल सहित विपक्षी दलों का राजनैतिक अस्तित्व समाप्त हो गया है, उनकी विकास विरोधी नीति का मतदाताओं के सामने पर्दाफाश हो गया। श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो से विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों में भाजपा द्वारा योग्य,साफ-सुथरी छवि,आम जनमानस में लोक प्रिय कर्मठ कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जायेगा। राज्यमंत्री स्तर(चेयरमैन) श्री तिवारी कहा कि किसानों के नाम पर आन्दोलन करके जिस प्रकार सोची समझी चाल के तहत लाल किले पर हिंसा की गयी वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता किसान भाई अपने खेतों में काम पर है और किसानों के नाम पर वर्षो से दलाली करने वाले बिचौलिये जिनके गोदाम और दुकानें बन्द हो गयी वो किसान आन्दोलन कर रहे है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने