उतरौला (बलरामपुर) छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशाला में रखने व उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था कराये जाने की मांग को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद ने जिलाधिकारी बलरामपुर को संबोधित एक ज्ञापन अपर तहसीलदार नरेन्द्र राम को सौंपा।
       दिए गए पत्र में कहा कि सूबे की मुख्यमंत्री के मंशानुरूप गायों को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए गौशाला का निर्माण कराया गया है परन्तु जिम्मेदारों के शिथिलता के कारण तमाम गौशालाओं में अव्यवस्था फैली हुई है जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में छुट्टा जानवर सड़कों व गलियों में घूमा करते हैं और दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठते हैं। वहीं देख रेख के अभाव में किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को नुक़सान पहुंचाते हैं कहा कि गौशाला में जो पशुएं बची हुई है वे‌ चारे पानी के अभाव में दम तोड़ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के भीतर यदि छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशाला में रखकर उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई तो हम धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर मो आसिफ खान, मो समीर, समीर बेग, धर्मराज यादव एडवोकेट, राम किशुन गौतम, दिनेश कुमार, कैश मो, अजमत अली गयासुद्दीन खान मौजूद रहे। 
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने