जालौन:- #नेशनल_मिशन_फार_सस्टेनेवल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थय कार्यक्रम में  30 कृषको का प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार चयनित ग्रामो मे आयोजित किये जा रहे है जिसमें उपस्थिति कृषकों को मृदा मे उपलब्ध 16 तत्वों के वारे मे,मृदा स्वास्थय कार्ड सम्वन्धी जानकारिया, पशुपालन व फसल अवशेष न जलाने एंव जैविक खेती के अतिरिक्त कृषि विभाग की विभिन्न जानकारियां दी गई। ग्राम-विलाया, विकासखण्ड कोंच मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सोवरन दास, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री सुन्दर सिंह सेवा निवृत उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, श्री उमेशचन्द्र चचोदिया प्रा0सहा0ग्रुप-वी, श्री लक्ष्मीकांत द्विवेदी अध्यक्ष जनपद भूमि परीक्षण प्रयोगशाला उरई उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-विरासनी, विकासखण्ड कोंच मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मकरन्द सिंह, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री एन0डी0निरंजन सेवा निर्वत वरि0कृ0रक्षा0सहायक,श्री प्रदीप कुमार प्रा0सहा0ग्रुप-वी उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-छिरावली, विकासखण्ड कोंच मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री काशीराम यादव, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री कैलाशनारायन झां सेवा निवृत सहायक विकास अधिकारी, श्री करूणाशंकर अवस्थी प्रा0सहा0ग्रुप-वी एंव श्री मोहित श्रीवास्तव उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-वस्ती, विकासखण्ड कोंच मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतराम पटैरिया, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्री खुमान सिंह वर्मा सेवा निवृत अपर उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, श्री हरदेव वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री सिद्वार्थ प्रा0सहा0ग्रुप-सी, उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-चांदनी, विकासखण्ड कोंच मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विनोद कुमार, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता श्रीराम वघेल सेवा निवृत विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्री विनोद कुमार प्रा0सहा0ग्रुप सी, उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने