*पिता ही निकला बेटी का हत्यारा, गिरफ्तार*


गोंडा। कपूरपुर गांव के मजरे लोधनपुरवा की रहने वाली एक किशोरी की हत्या उसके पिता ने ही की थी। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को किशोरी के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कोतवाली करनैलगंज में केस दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव के मजरे लोधनपुरवा के रहने वाले विजय बहादुर दूबे ने 31 जनवरी 2020 को कोतवाली में अपने गांव के ही रहने वाले सोनू, त्रियुगी नारायण व शुभम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


जिसमें आरोप था कि तीनों आरोपी उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि होने पर पहले से दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा का हत्या में तरमीम कर दिया गया।
इसके बाद मुकदमें की गहनता से विवेचना की गई तो विजय बहादुर दूबे ही संदिग्ध लगा। उसे उठाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और बताया कि उसकी बेटी का आरोपियों से मेल मिलाप था।
इसी बात को लेकर उसने अपनी बेटी को मारापीटा और गला कसकर उसे मार डाला। इसके बाद उसके शव को उसी के दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया। पकड़े जाने के डर से गांव के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

गोंडा से सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने