मिर्जापुर। ब्रिटेन से लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद उसके गांव के संपर्क में आए 14 लोगों की एंटीजन किट और आरटीपीसीआर सैंपल से जांच कराई गई थी। 11 दिन बाद दोबारा जांच कराई गई। उनकी दोबारा जांच निगेटिव आई है। बीते दिनों विदेश से लौटे सभी लोगों का क्वारंटीन समय पूरा हो गया है।
कोरोना के नोडल डा. अजय ने बताया कि सीखड़ ब्लाक के बसारतपुर गांव निवासी 26 वर्षीय इंजीनियर 17 दिसंबर को दिल्ली से लौटा था। ब्रिटेन से आने के बाद वह वाराणसी में था। 30 दिसंबर को उसके मिलने पर बीएचयू में उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। पाजिटिव आने के बाद कोरोना के नए स्टेन की पुष्टि के लिए जिनेटिक फिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजा गया है।इस बीच उसके संपर्क में आए 14 लोगों की दोबारा जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक के पुणे लैब की रिपोर्ट के बारे में अभी मिर्जापुर जानकारी नहीं आई है। संभवत: उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई होगी। पाजिटिव आई होती तो सूचना आई होती। बीते दिनों विदेश से आने वाले सभी लोगों का क्वारंटीन समय पूरा हो गया है।
कोरोना के नोडल डा. अजय ने बताया कि सीखड़ ब्लाक के बसारतपुर गांव निवासी 26 वर्षीय इंजीनियर 17 दिसंबर को दिल्ली से लौटा था। ब्रिटेन से आने के बाद वह वाराणसी में था। 30 दिसंबर को उसके मिलने पर बीएचयू में उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। पाजिटिव आने के बाद कोरोना के नए स्टेन की पुष्टि के लिए जिनेटिक फिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजा गया है।इस बीच उसके संपर्क में आए 14 लोगों की दोबारा जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक के पुणे लैब की रिपोर्ट के बारे में अभी मिर्जापुर जानकारी नहीं आई है। संभवत: उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई होगी। पाजिटिव आई होती तो सूचना आई होती। बीते दिनों विदेश से आने वाले सभी लोगों का क्वारंटीन समय पूरा हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know