- महामारी पर आस्था हैं भारी लेकिन यहाँ कोरोना से बचने की नही है तैयारी।*


-* महामारी पर आस्था भारी, सलैया समारी मे हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओ का पहुचना जारी, कैंसर और लकवा के रोगी भी पहुंच रहे बाबा जी की जडी बूटी पाने

वायस ओवर - हम आपको बता दे कि शाहनगर जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सलैया समारी ग्राम है जहाँ पर प्रत्येक मंगलवार को 10 से 12 हजारो की तादात मे श्रद्धालु पहुंचते है, जिसके पीछे एक कथित कारण सुनने को मिलता है कि बाबा जी के पास हर मर्ज की दवा है, एवं उसे पाने के लिए ही श्रद्धालु हजारो की तादात में पहुंच रहे है, जिसके तारतम्य में आज 19 जनवरी मंगलवार को भी सलैया समारी ग्राम मे हजारो की तादात में श्रद्धालु पहुंचे है जिसमे से दो श्रद्धालुओ से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर तथा लकवा रोग की बीमारी है जिसके निवारण के लिए वे लोग आज पडोसी जिलो से सलैया समारी गाव आए है, जिसमे हजारो श्रद्धालुओ के बीच रत्ती भर भी कोरोना गाइडलाइन एवं सामाजिक दूरी का पालन नही हो रहा है, लेकिन क्या करे प्रशासन तो कुंभकरणी निद्रा मे है, सुनता ही नही है, देखता बस रहता है, प्रशासन घटना दुर्घटना घट जाने के बात भी नही चेत रहा है, गत मंगलवार 12 जनवरी को श्रध्दालुओ का एक आटो पलटने से भीषण सडक हादसा भी हो गया था, लेकिन प्रशासन की निद्रा टूटने का नाम ही नही ले रहा है, आखिर प्रशासन की यह चिर निद्रा कब टूटेगी, वर्तमान मे पूरे प्रदेश मे वर्ड फ्लू और कोरोना महामारी का भीषण संकट गहराया हुआ है ऐसे मे यदि इन हजारो श्रध्दालुओ मे कोई भी व्यक्ति संक्रमित निकला तो, तो फिर पूरे प्रदेश में सीधे कोरोना विस्फोट ही होगा, क्योंकि यहा पर दूर दूर के जिलो से श्रद्धालू पहुँच रहे है, लेकिन प्रशासन है कि चेतता ही नही,  कुछ कार्यवाही सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करता ही नही 

 हिंदी संवाद न्यूज़  जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की खास रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने