एन.सी.सी. कैडेट्स की प्रभात फेरी से होगा गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों का आगाज़
चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 19 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाय तथा गणतन्त्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता/उत्कृष्टता के साथ आयोजित किये जायें। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में कोविड-19 के सुरक्षात्मक पा्रेटोकाल का भी पालन किया जाय।  
तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम/तहसीलदार व बीडीओ को तथा ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों। 
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 2021 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का श्रीगणेश प्रातः 08ः00 बजे इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत एन.सी.सी. कैडेट की प्रभात फेरी से होगा। जबकि प्रातः 08ः30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा और संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों तथा शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा तथा इसी समय स्टेडियम से पानी टंकी चैराहा से चर्च जेल रोड होते हुए बालक एवं बालिका वर्ग के लिए दौड़ आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व जिला क्रीड़ाधिकारी को साईकिल रेस आयोजित कराये जाने का भी निर्देश दिया। 
 गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 09ः00 बजे से ही पुलिस लाईन में आयोजित होगा। यहाॅ पर भव्य पुलिस परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। गणतन्त्र दिवस के दिन पूर्वान्ह 10ः00 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तत्समय राष्ट्रगान का गायन होगा तत्पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार-गोष्ठी, निबन्ध लेखन, खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जबकि अपरान्ह 12ः30 बजे इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में बार एवं अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच होगा। गणतन्त्र दिवस के दिन अपराह्न 03ः00 बजे पुलिस लाईन बहराइच से नगर पालिका परिषद तक पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी तथा स्काउटगाइड का सम्मिलित रूटमार्च एवं साक्षरता मार्च का आयोजन होगा। रूटमार्च के साथ विभिन्न विभागों की झांकियाॅं भी निकाली जायेंगी। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट अनिल कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर बहराइच सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न संगठनो व शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे। 
                   :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
जिले की सभी तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
चित्र संख्या 03 व 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 19 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जनवरी के तृतीय मंगलवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील पयागपुर में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा के साथ आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया प्राप्त् प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। यहाॅ पर प्राप्त 65 प्रार्थना-पत्रों में से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधि.अभि. जल निगम सौरभ कुमार, परियोजना अधिकारी डूडज्ञ संजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्स, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी, सी.डी.पी.आंे., थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी सूरज पटेल आई.ए.एस. की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 24 में 02, तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 30 में 03, तहसील कैसरगंज में एसडीएम महेश कुमार कैथल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 61 प्रार्थना-पत्रों में 02, मिहींपुरवा में एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 22 प्रार्थना-पत्रों में 02 तथा महसी में एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 29 प्रार्थना-पत्रों में 04 का निस्तारण मौके पर किया गया। 
                             :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
बी.सी. सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
चित्र संख्या 05 व 06 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 19 जनवरी। इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच द्वारा आयोजित 06 दिवसीय बी.सी. सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र महाप्रबंधक इण्डियन बैंक रविन्द्र सिंह ने उप महाप्रबंधक विनीत बाजपेयी व आर-सेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता के साथ प्रतिभागी 33 प्रशिक्षार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि बी.सी. सखी (बैंक मित्र) योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक है। उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजनान्तर्गत जिले मे 940 बी.सी. सखी (बैंक मित्र) का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली प्रशिक्षार्थियों को परीक्षा के उपरान्त बी.सी. सखी (बैंक मित्र) के रूप में चयन किया जायेगा। श्री सिंह ने सभी प्रशिक्षार्थियों को बी.सी. केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन तक ईमानदारी से पहुचाने के लिये प्रेरित किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाएं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षण के लिये भेजा गया। सभी महिलाएं विभिन्न ब्लाक के अन्र्तगत समूहों से जुडी हुई हैं।  
                    :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारम्भ
चित्र संख्या 07 व 08 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 19 जनवरी। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत जनपद में 18 जनवरी  से 17 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर सेंट नाॅरबर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा स्कूल के छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा दुर्घटना से बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में स्कूल के सभी छात्र/छात्राओं को सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार एवं सेफ रोड आर्गनाईजेश के गजनफर जाफरी ने द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट भी वितरित किये गय।
 कार्यशाला के उपरान्त जनपद के मुख्य चैराहो पर आम जनमानस को पम्पलेट वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यशाला में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री वीरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, सेंट नाॅबर्ड स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र ंिसंह, प्रधान सहायक अतीक उल्लाह खान व अन्य तथा ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिलाकर उपलब्ध करा रही है रोजगार
बहराइच 19 जनवरी। प्रदेश सरकार की नीति है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएं। सरकार द्वारा युवाओं को प्रदेश में स्थापित विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों से उनमें अभूतपूर्व गुणात्मक सुधार लाकर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश में स्थापित विभिन्न प्रकृति के उद्योगों, औद्योगिक इकाईयों तथा सेवा क्षेत्र से सम्बंधित प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु कुशल कर्मकार तैयार करने और उन्हें व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान कराकर रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर उच्च गुणवत्ता के जीवनयापन को सुनिश्चित कराने का कार्य सफलता पूर्वक कराया जा रहा हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के अन्र्तगत प्रदेश में सेवा क्षेत्र में बढ़ते हुए दायरें को दृष्टिगत रखते हुए दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान कराये जाते है। दीर्घकालीन प्रशिक्षण एक व दो वर्षीय अवधि के अभियान्त्रिकी तथा गैर-अभियान्त्रिकी विषयों पाठ्यक्रमों का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण देते हुए रोजगार से लगाया जाता है। युवाओं/युवतियों को कौशल विकास मिशन के अन्र्तगत अल्पकालीन विभिन्न ट्रेड्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता हैं। मिशन द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्र्तगत 14 से 35 वर्ष आयु के युवाओं जिनमें महिलाएं, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/ जनजाति, शारीरिक रूप अक्षम, गरीब और कम पढ़े लोगों को प्रशिक्षित कर सेवायोजित कराने के लिए विभिन्न योजनाओं को एकीकृत रूप से मानकीकृत व्यवस्था के अन्र्तगत कार्यक्रम संचालित किया गया हैं। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में आबद्ध किये गये प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से रोजगारपरक 32 सेक्टर्स के 709 पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अवधि 3 दिवस से 6 माह तक व कतिपय कार्यक्रमों एक वर्ष तक का प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कुशल अनुदेशकों की कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से एन0सी0वी0टी0 द्वारा शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण योजना प्रारम्भ किया गया है। जिसके अन्र्तगत एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रदेश में कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है जिनमें 1,72,352 प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रशिक्षण की क्षमता हैं। प्रदेश में 48 महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुख्य संस्थान के भाग के रूप में संचालित है। प्रदेश में कुल 2931 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। जिनमें 4,58,243 प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण देने की क्षमता है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त प्रशिक्षित युवाओं को भारत सरकार के स्तर से प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाता हैं। प्रदेश के इन प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न उद्योगों व अधिष्ठानों में सेवायोजित कराने के लिए कार्यवाही की जाती हैं।
प्रदेश में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्र्तगत विभिन्न ट्रेड्र्स में अब तक कुल 9 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। तथा 3 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार/ सेवायोजित कराया गया हैं। मिशन द्वारा प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए विशिष्ट प्लेसमेंट एजेेंसीज को भी अनुबंधित किया गया है। युवाओं को उच्च गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उन्हें बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से देश के प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे-रेमण्ड्स राजस्थान स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स, भीलवाड़ा (राजस्थान) यूपी होटल्स, लावा मोबाइल तथा विप्रो इत्यादि को फ्लैक्सी प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में अनुबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष प्रदेश के 50,000 युवाओं का अमेरिका फर्म-कोर्सेरा आनलाईन लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही हैं, जोकि किसी भी प्रदेश द्वारा इस दिशा में किया गया प्रथम प्रयास है।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

बहराइच ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने